लखनऊ: उत्तर प्रदेश हुकूमत ने फैसला किया है कि यूपी के किसी भी स्कूल में तालीमी सेशन 2021-22 के लिए फीस में इज़ाफ़ा नहीं किया जाएगा. यूपी के नायब वज़ीरे आला ने बताया कि स्कूल में तालीमी सेशन 2021-22 में पिछले साल की तरह फीस में इज़ाफ़ा नहीं किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है कि स्कूल बन्द रहने की मुद्द में गाड़ी की फीस भी नहीं ली जाएगी. इसके अलावा अगर किसी स्टूडेंट या सर्परस्त को तीन माह का ज्यादा फीस जमा करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उनकी गुज़ारिश पर उनसे माहाना फीस ही लिया जाए. इस हालत में उन्हें तीन माह का इज़ाफ़ी फीस देने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: फ़िलिस्तीनी झंडा फहराने की अपील करना मौलाना को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्ता


डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते कई परिवार माली एतबार से मुत्तासिर हुए हैं. स्कूल से बंद हैं, लेकिन ज्यादा जगह पर ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. यह हुक्म प्रदेश में सभी स्कूलों पर लागू होगा. हुकूमत ने Coronavirus की वजह से स्कूल में तालीमी सेशन 2021-22 के लिए फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है.


डॉ. शर्मा ने बताया कि जब तक स्कूलों में इग्जाम नहीं होंगे तब तक इग्जाम फीस भी नहीं ली जाएगी. इसी तरह से जब तक क्रीड़ा, साइंस, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, सालाना फंक्शन जैसी सर्गर्मियां नहीं हो रही हैं, उनकी फीस भी नहीं ली जा सकेगी.


ये भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं


उन्होंने कहा कि हुकूमत ने कोरोना के दौर में पूरी हस्सासियत के साथ यह फैसला भी किया है कि अगर कोई स्टूडेंट या उनके परिवार का कोई शख्स कोरोना से मुत्तासिर है और उन्हे फीस देने में परेशानी हो रही है तो मुतअल्लिका स्टूडेंट लिखित गुज़ारिश पर उस माह की फीस अगले महीनों में माहाना किश्त के तौर पर  एडजस्ट किया जाएगा.
(इनपुट- आईएएनएस के साथ भी)


Zee Salam Live TV: