Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam904123

फ़िलिस्तीनी झंडा फहराने की अपील करना मौलाना को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्ता

पुलिस का कहना है कि यासिर का फेसबुक पोस्ट हुकूमत के फैसले के खिलाफ है, जिसके चलते ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. 

फ़िलिस्तीनी झंडा फहराने की अपील करना मौलाना को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्ता

आज़मगढ़: इज़राइल और फ़िलिस्तीन के दरमियान जारी टकराऊ और गंज के बीच उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के रहने वाले मौलाना यासिर अख्तर ने लोगों से मुबैयना तौर पर घर और गाड़ी पर फ़िलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी. इस अपील के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और आज़मगढ़ के सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को मौलाना यासिर अख्तर को गिरफ्तार कर लिया.

फेसबुक के ज़रिए की थी अपील
कस्बा सरायमीर के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ला के रहने वाले यासिर अख्तर ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर यह पोस्ट किया था और मुबैयना तौर पर लोगों से घर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं

Add Zee News as a Preferred Source

फेसबुक पोस्ट के बाद पुसिल ने की कार्रवाई
यासिर अख्तर के फेसबुक पोस्ट को सरायमीर पुलिस ने संजीदगी से लिया और थाने में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी और सर्विलांस सेल की मदद से सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी यासिर अख्तर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दिया ये बयान
पुलिस का कहना है कि यासिर का फेसबुक पोस्ट सरकार के फैसले के खिलाफ है, जिसके चलते ही उसकी गिरफ्तारी की गई है. पुसिल ने कहा है कि अगर कोई भी इस तहर की हरकत करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Zee Salam Live TV:

TAGS

Trending news