Nitish Kumar First Reaction After Taking Oath: बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. कई दिनों के सियासी हंगामे के बाद आखिरकार नीतीश कुमार ने रविवार को 9वें सीएम के तौर पर शपथ ली. पटना के राजभवन में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम और मंत्रियों को ओहदे और राजदारी की शपथ दिलाई गई.  सीएम की कुर्सी संभालने के थोड़ी देर बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने अपने पहली प्रतिक्रिया दीं. सीएम नीतीश ने कहा कि हम पहले भी साथ थे, बीच में कहीं गए और फिर इधर हमारी पार्टी के लोगों को लग रहा था और ये तय हो गया कि अब हम लोग हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे. उन्होंने कहा, हम बिहार की तरक्की के लिए काम करते हैं और इसी को आगे बढ़ाएंगे और इसी में लगे रहेंगे. अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे: PM
वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर सीएम नीतीश कुमार को मुबारकबाद पेश की है. पीएम ने राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सम्राट चैधरी और विजय सिन्हा को भी बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी".


 


नीतीश ने 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ
बता दें कि,नीतीश कुमार पहली बार मार्च 2000 में सीएम बने थे. उस वक्त नीतीश की सरकार सिर्फ सात दिन ही सत्ता में रही और बहुमत साबित न कर पाने की वजह से उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद नीतीश कुमार ने 2005 में  एनडीए के साथ मिलकर बिहार में इलेक्शन लड़ा. उन्हें चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला और वे दूसरी बार बिहार के सीएम बने.  2010 में  एनडीए के सहयोग से ही नीतीश कुमार तीसरी बार सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए. फरवरी 2015 में जीतनराम मांझी को सीएम की कुर्सी से हटाकर चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. साल 2015 में ही  बिहार असेंबली इलेक्शन में नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. इस तरह पांचवीं बार नीतीश कुमार के सिर पर सीएम का सेहरा सजा. नीतीश कुमार ने एनडीए के सहयोग से जुलाई 2017 में छठी बार सीएम पद संभाला. जबकि नवंबर 2020 में सातवीं बार, 2022 में आठवीं बार और 28 जनवरी 2024 को 9वीं बार बिहार के सीएम ओहदा की शपथ ली.