Bihar news: बिहार के जिला पूर्णिया के रूपौली विधानभा में शादी के एक दिन पहले लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई.लड़की की शादी की मेंहदी और हल्दी की रसम अदायगी भी हो गई थी. तब जाकर के लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई. जिसके बाद चर्चा का माहौल गर्म हो गया. इस पूरे मामले को लेकर के लड़की के भाई ने ने टीकापट्टी थाना में मामला दर्ज कराया. लेकिन लड़की ने पुलिस के सामने आकर के अपहरण के मामले को नाकार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की के भाई को जब इस बात का चला तो भाई ने परिजन के सहयोग से युवती का पुतला बनाकर के अंतिम संस्कार कर दिया. लड़की की शादी उसके भाई ने लगाई थी. जो कि 11 जून तय हुआ था. लेकिन वह एक दिन पहल ही यानी मेंहदी के रस्म के रात में अपने प्रेमी संग फरार हो गया.    


परिजन और गांव के लोगों ने बहुत खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चला तो उसके बाद भाई ने गांव के ही एक लड़के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया.जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी.जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़ा पुलिस के सामने टीकापट्टी थाने पहुंची और अपहरण के मामले को ही फर्जी बता दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की को ये शादी मंजूर नहीं था. इसी कारण से लड़की अपने प्रेमी संग भाग कर शादी कर ली.


रितिरिवाज के साथ की दाह संस्कार
इस पूरी घटना  से नाारज भाई ने कहा कि मेरी बहन मेरे लिए मर गई है. जिसके बाद परिजनों के सहयोग से पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकाली. अर्थी में लड़की के फोटो के भी लगा रखा था. और अर्थी को नजदीक के श्मसान घाट मे पूरे रितिरिवाज के साथ दाह संस्कार कर दिया.


विटामीन डी की कमी से शरीर में दिखती है ये लक्षण



बहन के सहमति के बाद शादी तय की- भाई
युवती के भाई ने बताया कि पिताजी के गुजरने के बाद कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. और लड़की के भाई ने बताया कि उसने अपने बहन के सहमति के बाद उसकी शादी तय की थी. अगर ऐसा था तो वो पहले ही बता देती. नाराज भाई ने कहा कि पूरे रितिरिवाज के साथ तय तिथि में उसका श्राद्ध कर्म भी किया जाएगा. जिसको लेकर के ये चर्चा का विषय बना हुआ है.