पटनाः बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना निर्गत किये जाने को मंगल को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सहाफियों से बातचीत में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद् ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसित तिथियों के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायतों/ग्राम कचहरियों के मुखतलिफ ओहदों पर मतदान के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मंत्रिपरिषद् की आज सम्पन्न बैठक में कुल 17 एजेंडों पर निर्णय लिया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 सितंबर से 12 दिसंबर तक मतदान 
बिहार में पंचायतों और ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए पिछला चुनाव 2016 में हुआ था और उन सभी की कार्यावधि जून 2021 में खत्म हो चुकी है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों/ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में 24 सितंबर से मतदान शुरू होकर अंतिम चरण का मतदन 12 दिसंबर को खत्म होगा. 


Zee Salaam Live Tv