Bihar Political Crisis: बिहार में JDU-RJD तनाव में अमित शाह की एंट्री; BJP नेताओं को बुलाया दिल्ली
RJD Vs JDU: बिहार की सियासत में पटना से आ रहे बड़े बदलावों के इशारों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के बड़े रणनीतिकार अमित शाह, बिहार बीजेपी के लीडरों के साथ मीटिंग कर सकते हैं. कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और सीनियर लीडरों को दिल्ली बुलाया गया है.
Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर उबाल देखने को मिल रहा है. सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा हो रही है. बिहार की सियासत में पटना से आ रहे बड़े बदलावों के इशारों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के बड़े रणनीतिकार अमित शाह रात को बिहार बीजेपी के लीडरों के साथ मीटिंग कर सकते हैं. पार्टी जराए के मुताबिक, बिहार के सियासी हालात को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा करने के लिए बीजेपी ने दिल्ली में बड़ी मीटिंग तलब की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत बिहार से जुड़े कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और सीनियर लीडरों को दिल्ली बुलाया गया है.
बताया जा रहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस हाई लेवल मीटिंग में बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ राज्य के सियासी हालात, राज्य में हो रही सियासी हलचल और खासकर नीतीश कुमार की तरफ से आई शर्तों पर तफ्सील से चर्चा कर सकते हैं.इसी मीटिंग में पार्टी आलाकमान की तरफ से बिहार प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी लीडरों को नीतीश कुमार के मसले पर कोई विवादित बयान नहीं देने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं. इसके बाद अमित शाह या पार्टी चीफ जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी को बिहार के ताजा सियासी हालात के बारे में जानकारी देंगे और इसके बाद ही बीजेपी, नीतीश कुमार की तरफ से आए इशारों पर कोई आखिरी फैसला करेगी.
बिहार में 'इंडिया' गठबंधन के अंदर पिछले कुछ दिनों से सब कुछ सही नहीं चल रहा है. अब RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बिहार में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. उन्होंने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष पर इशारों में कटाक्ष किया था. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के पर तंज कसते हुए लिखा था, "समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है." बताया जा रहा है कि इसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए और मीटिंग के बीच ही उठ कर चले गए. हालांकि, नीतीश की नाराजगी के बाद रोहिणी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया.