Bird Flu Death: मैक्सिको में बर्ड फ्लू से पहली मौत; क्यों है WHO हैरान?
First Human Death from Bird Flu: मेक्सिको में दुनिया की पहली बर्ड फ्लू से मौत हुई है. पेशेंट कई दिनों े बेड पर था और उसे डायबिटीज टाइप-2 और किडनी की समस्या थी. इस मामले को देखकर WHO भी हैरान है.
Bird Flu Death: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को बताया कि अप्रैल में मैक्सिको में बर्ड फ्लू से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई थी. यह वायरm कहां से आया इसका अभी पता नहीं लग पाया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि सामान्य आबादी के लिए बर्ड फ्लू वायरस का खतरा कम है.
WHO ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि मेक्सिको राज्य के 59 साल के निवासी को मेक्सिको सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुखार, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, मतली और सामान्य बेचैनी के बाद 24 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई. डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा, "हालांकि इस मामले में वायरस के संपर्क का स्रोत फिलहाल अज्ञात है, लेकिन मेक्सिको में पोल्ट्री में ए(एच5एन2) वायरस पाए जाने की सूचना मिली है."
WHO के मुताबिक, यह विश्व स्तर पर इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन2) वायरस से संक्रमण का पहला ऐस मामला सामने आया था, तथा मैक्सिको में किसी व्यक्ति में एवियन एच5 वायरस का पहला मामला था. वैज्ञानिकों ने कहा कि यह मामला संयुक्त राज्य अमेरिका में H5N1 बर्ड फ्लू के प्रकोप से संबंधित नहीं है, जिसने अब तक तीन डेयरी फार्म श्रमिकों को संक्रमित किया है.
कई हफ्तों से बेड रेस्ट पर था शख्स
मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा कि संक्रमण के स्रोत की पहचान नहीं हो पाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पीड़ित का पोल्ट्री या अन्य जानवरों के संपर्क में आने का कोई इतिहास नहीं था, लेकिन उसे कई सेहत से जुड़ी दिक्कतें थीं और लक्षण शुरू होने से पहले, कई हफ्तों से बेड पर था. मेक्सिको की हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि इस शख्स को टाइप-2 डाइबिटीज थी और किडनी की समस्या थी.
मार्च में, मेक्सिको की सरकार ने देश के पश्चिमी मिचोआकेन राज्य में एक अलग-थलग परिवार इकाई में ए (एच5एन2) के प्रकोप की सूचना दी थी. सरकार ने कहा कि ये मामले दूर-दराज के कमर्शियल फार्म्स या मानव स्वास्थ्य के लिए कोई जोखिम नहीं दर्शाते हैं. एजेंसी ने कहा कि अप्रैल में हुई मौत के बाद मैक्सिकन अधिकारियों ने वायरस की उपस्थिति की पुष्टि की और मामले की सूचना विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी.