Birendra Chaudhary and his wife joined congress: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेम लता पार्टी छोड़ने के एक दशक बाद मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनका कांग्रेस पार्टी में शामिल होना उनके बेटे बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी में शामिल होने के एक महीने बाद हुआ है. बीरेंद्र सिंह (78) किसान नेता सर छोटू राम के नाना हैं और वह 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थेय


बीजेपी में थे स्टील मिनिस्टर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में स्टील मिनिस्टर थे. उनके पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का भी प्रभार था. कांग्रेस में वापसी पर बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''यह सिर्फ मेरी 'घर वापसी' नहीं बल्कि 'विचार वापसी' भी है. बीरेंद्र सिंह और प्रेम लता का कांग्रेस में स्वागत करते हुए पार्टी नेता मुकुल वासनिक ने कहा, "उनके शामिल होने से मुझे यकीन है कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद मिलेगी."


भूपिंदर हु्ड्डा ने बताया बड़ा भाई


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "उनके (बीरेंद्र सिंह) दोबारा शामिल होने से, उन्होंने सदियों पुरानी कहावत को साबित कर दिया है, 'पूर्व या पश्चिम, घर सबसे अच्छा है'. वह मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनकी कांग्रेस वापसी पर बेहद खुश हूं” हुड्डा ने कहा, "हमें एकता दिखाकर अपनी ताकत बढ़ाने की जरूरत है और तभी हम लोकतंत्र और संविधान को बचा पाएंगे."


रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?


एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है और मैं पार्टी में उनका स्वागत करता हूं," इस अवसर पर कुमारी शैलजा, हरियाणा पार्टी प्रमुख उदय भान, हरियाणा विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष किरण चौधरी, पंजाब की पूर्व उपमुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल और एआईसीसी ओबीसी सेल के प्रमुख कैप्टन अजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.


कई नेता ज्वाइन कर चुके हैं कांग्रेस


2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ बीजेपी में ही ज्वाइनिंग नहीं चल रही है. कांग्रेस पार्टी को भी ज्वाइन करने वाले नेताओं  की फ़ेहरिस्त लंबी है. आज चौधरी विरेंदर सिंह ने कांग्रेस को ज्वाइन किया है, लेकिन इससे पहले भी लगभग दर्जनों नेता और सांसद कांग्रेस पार्टी का दामन थाम चुके हैं. आइये जानते हैं डिटेल


1) राहुल कसवां( बीजेपी सांसद, चुरु)
2) बृजेंद्र सिंह( बीजेपी सांसद, हिसार) 
3) अजय निषाद( बीजेपी सांसद, मुज़फ़्फ़रपुर) 
4) दानिश अली( बसपा सांसद, अमरोहा)
5) पप्पू यादव( पूर्व निर्दलीय सांसद) 
6) जे पी पटेल( झारखंड बीजेपी के नेता) 
7) राम टहल चौधरी( पूर्व सांसद, बीजेपी) 
8) लाल सिंह( पूर्व सांसद) 
9) श्रीकांत जेना ( पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री) 
10) मुनीश तमांग( गोरखा संघर्ष समिति के अध्यक्ष)