BJP ने जारी की राजस्थान और यूपी उपचुनाव के लिए कैंडिडेट लिस्ट; देखें
BJP Candidate List: बीजेपी ने राजस्थान और यूपी के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले 19 अक्टूबर को लिस्ट जारी की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के साथ ही पार्टी ने राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले उपचुनावों में शामिल होने जा रही सभी सात विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
19 को जारी की थी लिस्ट
19 अक्टूबर को जारी की गई पिछली सूची में, भाजपा ने दौसा से जगमोहन मीना, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीना को मैदान में उतारा था.
इस लिस्ट में किस-किसका नाम है?
राजस्थान में चौरासी विधानसभा सीट से श्री कारीलाल ननोमा का नाम है. वहीं उत्तर प्रदेश कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से घर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या का नाम शामिल है.