Nitesh Rana Statement: महाराष्ट्र के नए चुने गए मंत्री नितेश राणे का फिर से विवादित बयान आया है. इस बार उन्होंने केरल को मिनि पाकिस्तान कहा है. नितेश का कहना है कि केरल मिनि पाकिस्तान है इसी वजह से राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से जीतकर आते हैं. सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उन्हें वोट देते हैं. उनका यह भाषण पुणे में एक प्रोग्राम के दौरान आया है.


केरल में सिर्फ उग्रवादी ही देते हैं वोट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितेश राणे ने इस प्रोग्राम में लोगों को खिताब करते हुए कहते हैं केरल में केवल उग्रवादी ही प्रियंका गांधी को वोट देते हैं. उनका बयान पुलिस की प्रोग्राम के आयोजकों के अपील करने के बावजूद आया है. जिसमें प्रशासन ने कहा था कि ध्यान रखा जाए कि वह यहां कोई भड़काऊ बयान न दें.


नितेश राणा देतें हैं भड़काऊ बयान


नितेश राणा अकसर भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं. वह अकसर अपनी रैलियों में मुस्लिम मुखालिफ बयान देते दिखत हैं. 2 नवंबर 2024 को मीडिया के पूछे जाने पर कि आपको मुसलमानों से क्या दिक्कत है, उन्होंने कहा था कि देश में 90 फीसद हिंदू रहते हैं. हिंदुओं की हितों की फिक्र करना कोई अपराध नहीं हो सकता.


इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि देश में बांग्लादेशी हिंदुओं के त्योहारों पर पत्थरबाजी करते हैं. अगर इसको लेकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज होता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोंकण इलाके के कंकावली निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले नितेश राणे के खिलाफ सबसे ज्यादा 38 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें 66 गंभीर धाराएं शामिल हैं. इनमें से अधिकतर एफआईआर पिछले डेढ़ साल में राज्य भर में उनके जरिए दिए गए कथित सांप्रदायिक भाषणों से जुड़ी हुई हैं. 38 मामलों में से केवल 10 में ही चार्जशीट दाखिल की गई है. 


रिपोर्ट के मुताबिक उनके जरिए दिए गए कथित सांप्रदायिक भाषणों के लिए उनके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, क्योंकि अभी तक सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी है. जिन 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, उनमें से केवल चार मामलों में अदालतों ने आरोप तय किए हैं.