Loksabha Election: BJP के `सूफ़ी संवाद` का आग़ाज़; मुस्लिम वोट बैंक पर पार्टी की नज़र
BJP Minority Morcha: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए बीजेपी ने मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए रणनीति बनाई है. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सूफी समाज के लोगों को जोड़ने का काम शुरु कर दिया है.
BJP Sufi Maha Samvad: लोकसभा इलेक्शन में काफी कम समय बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. बीजेपी लोकसभा इलेक्शन में मिशन 80 के साथ उतरने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में पार्टी की नजर अल्पसंख्यक वोटों पर है. अपने मिशन को रफ्तार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सूफी समाज के लोगों को जोड़ने का काम शुरु कर दिया है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्च ने सूफी समाज के लोगों को प्रशिक्षण दिया. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे उन्हें लोगों के बीच जाना है और बीजेपी के जरिए किए गए कामों को पेश करना है.
सूफ़ी-संतों को जोड़ने का काम
साथ ही ये भी बताया गया कि अब तक अपोजिशन ने पार्टी को लेकर जो गलतफहमियां फैलाई हैं, उसको दूर करने का काम करना है. एक रोजा ट्रेनिंग में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जमाल सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, उत्तर प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली और प्रदेश प्रभारी सैयद एहतेशाम समेत प्रदेश भर के सूफी समाज के लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर
अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि सूफी संवाद कार्यक्रम लखनऊ में किया गया. इस प्रोग्राम के तहत उत्तर प्रदेश की सभी दरगाहों और मजारों पर जाकर सूफी संतों को जोड़ने का काम किया जाएगा.
बीजेपी की चुनावी मुहिम
वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक वोट बैंक में सेंध के लिए भाजपा ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. यूपी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दरगाहों की सूची भी बनाई है. जहां से मौलाना और उलेमा के जरिए चुनावी कैंपेन चलाया जाएगा. बीजेपी के मुस्लिम नेता, मुस्लिम केंद्रीय मंत्री और मुस्लिम राज्य मंत्री कव्वाली सुनने दरगाह जाएंगे और कव्वाली के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा. प्रदेश के हर शहर की मुख्य दरगाह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने सूफी दरगाहों और उनके खादिमों की सूची तैयार की है.
Watch Live TV