UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नया दाव चलते हुए सभी को हैरान कर दिया. दरअसल भाजपा ने इस 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुइ इन चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह नया प्रयोग किया है. भाजपा के इस नए प्रयोग का फायदा मिला या फिर नुकसान हुआ? इस खबर हम आपको बताएंगे कि भाजपा ने किन अहम सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा था. 


नगर पालिका सीटों पर भाजपा के मुस्लिम उम्मीदवार: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफजलगढ़ बिजनौर- खतीजा
रामपुर- डॉ. मुसेरत मुजीब
टांडा रामपुर- मेहनाज जहां
मुबारकपुर आजमगढ़- तमन्ना बानो
ककराला बदायूं- मरगून अहमद खां


नगर पंचायत सीटों पर भाजपा के मुस्लिम उम्मीदवार


मंडावर बिजनौर-मोहम्मद अजमल
जलालाबाद बिजनौर- फिरोजा खातून
साहनपुर बिजनौर- तासिम राईन
सहसपुर बिजनौर- परवीन
नौगावां सादात अमरोहा- मुस्लिमा खातून
बोहरा टांडा बरेली- मोहम्मद नदीम उल हसन बंजारा
सिरसा संभल- कौसर अब्बास
ढकिया- मुरादाबाद- भूरी
भोजपुर धर्मपुर मुरादाबाद- फरखंदा
उमरी कला मुरादाबाद- रिजवान अहमद
ओझारी अमरोहा- वसीम अल्वी
केमरी सीट रामपुर- जैतून बेगम
जोया सीट अमरोहा - अब्दुल सलाम
नसीराबाद सीट- अनीसा बानो


नोट अभी नतीजों का ऐलान किया जा रहा है.