महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा के लिए न निगलते बन रहा न उगलते, बाप को न बेटी को हाँ; कबाब में हड्डी बने नवाब
Maharashtra Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी सहयोगी राकांपा के उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोप है. हालांकि, बीजेपी को नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. पार्टी ने उन्हें मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र अपना उम्मीदवार बनाया है.
Maharashtra Assembly Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. यहां सीधी लड़ाई मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली एनडीए और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच होती हुई दिख रही है. लेकिन, इससे पहले सत्तारूढ़ गठबंधन 'महायुति' में अपने ही एक मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने NCP अजित गुट के इस उम्मीदवार का प्रचार नहीं करने का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, भाजपा ने साफ करते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सहयोगी राकांपा के उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए उनके कथित आरोपों की वजह से प्रचार नहीं करेगी. नावब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोपा है. हालांकि, बीजेपी को नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को लेकर कोई आपत्ति नहीं है.
पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र अपना उम्मीदवार बनाया, जहां से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान से उतारा है.इस सीट का नवाब मलिक ने कई बार प्रतिनिधित्व किया है.सना मलिक का यह पहला विधानसभा चुनाव है.
BJP ने अपना रुख किया साफ
भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने मंगलवार शाम एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया कि पार्टी नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. शेलार ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "भाजपा शुरू से ही इस रुख पर साफ रही है. महायुति के सभी घटकों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करने की इजाजत थी. चिंता सिर्फ एनसीपी द्वारा नवाब मलिक के नामांकन को लेकर थी. डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और मैंने दोनों ने इस संबंध में बार-बार बीजेपी का रुख साफ किया है. मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि बीजेपी नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. दाऊद और उससे जुड़े सभी लोगों और उसके मामले के बारे में हमारी राय बिल्कुल साफ है."
AIMIM ने 14 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
दूसरी तरफ, हैदराबाद से सांसद व AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर MVA की टेंशन में इजाफा कर दिया है. पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व सीट से पूर्व सांसद सैयद इम्तियाज जलील को, भिवाड़ी वेस्ट सीट से नेशनल स्पोक्सपर्स वारिस पठान को, धुले सीट से फारूक शाह अनवर को, मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माइल कासमी को, औरंगाबाद सेंट्रल से नासिर सिद्दीकी को, भायखला सीट से फैयाज अहमद खान को, वर्सोवा सीट से रईस लश्करिया को, सोलापुर सीट से फारूक शबदी को,मुंब्रा कलवा सीट से सैफ पठान को, मिराज [एससी] सीट से महेश कांबले, नांदेड़ दक्षिण सीट से सैयद मोइन को, मुर्तिजापुर [एससी] सीट से सम्राट सुरवाडे को, करंजा मनोरा सीट से मोहम्मद यूसुफ, कुर्ला [एससी] सीट से बबीता कनाडे को मैदान में उतारा है .