Arunachal Pradesh Election Result: अरुणाचल में भाजपा की हैट्रिक, प्रचंड बहुमत के साथ खांडू सरकार की वापसी
Arunachal Praadesh Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा की 46 सीटों पर विजयी हुई है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है.
Arunachal Praadesh Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन की जारी मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा की 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी. इसके अलावा अब तक घोषित 50 सीटों के रिजल्ट में से 36 उसके खाते में आ चुकी है. इस प्रकार वह 46 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है, जबकि NPEP ने 5 सीटों में पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के खाते में एक और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने 8 सीटों पर दर्ज की है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) 5 सीटें जीत चुकी है. वहीं, खोंसा ईस्ट सीट आजाद कैंडिडेट वांग्लाम सविन ने जीत ली है. कांग्रेस ने इसबार यहां पर 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वह सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही.
सीएम समेत ये चुने गए थे निर्विरोध
भाजपा उम्मीदवारों के 10 सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के बाद राज्य की 50 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. निर्विरोध चुने जाने वालों में मुक्तो सीट से सीएम पेमा खांडू, चौखम से डिप्टी सीएम चौना मीन, ईटानगर से पार्टी के सीनियर नेता टेकी कासो, टलीहा से न्यातो दुकम और रोइंग निर्वाचन क्षेत्र से मुचू मिथी शामिल हैं.
अरुणाचल प्रदेश असेंबली का कार्यकाल आज 2 जून को समाप्त हो रहा है. नराज्य के चीफ इलेक्टेरल अफसर पवन कुमार सैनी ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह छह बजे सभी 24 सेंटरों पर एक साथ शुरू हुई थी. पहले पोस्टल बैलट की गिनती पूरी की गई, इके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई.
राज्य की 50 असेंबली सीटों पर 133 कैंडिडेट्स मैदान में थे, जबकि दो लोकसभा सीटों पर 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. इन दोनों संसदीय क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 4 जून को देश की अन्य लोकसभा सीटों के साथ ही होगी.