जोरहाट/गुवाहाटीः असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास बुधवार को एक बड़ी निजी नौका सरकारी नाव से टकराने के बाद डूब गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने का अंदेशा है. अधिकारियों ने बताया कि टक्कर तब हुई जब निजी नाव ’मा कमला’ निमती घाट से माजुली की तरफ जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका ’त्रिपकाई’ माजुली से आ रही थी. अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ’मा कमला’ नाव पलटकर डूब गई. फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाव पर सवार थे 120 से ज्यादा मुसाफिर 
आईडब्ल्यूटी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नाव पर 120 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे, लेकिन उनमें से कई को विभाग के स्वामित्व वाली ’त्रिपकाई’ नौका की मदद से बचा लिया गया. जोरहाट के उपायुक्त अशोक बर्मन ने बताया कि अब तक 41 लोगों को बचा लिया गया है और अभी तक कोई शव नहीं मिला है. जोरहाट जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम अभी यह नहीं बता सकते कि कितने लोग मारे गए हैं.

राहत और बचाव का काम जारी 
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ के कर्मियों ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है. नाव में कई चैपहिया और दोपहिया वाहन भी थे, जो नदी में गिर गए. 



मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा जाएंगे हालात का जायजा लेने 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और माजुली व जोरहाट के जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मंत्री बिमल बोरा को दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए भी कहा. सरमा ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा को चैबीसों घंटे घटनाक्रम की निगरानी करने को कहा. सीएमओ ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री खुद कल हालात का जायजा लेने के लिए निमती घाट जाएंगे.


Zee Salaam Live Tv