Alfiya Khan wins gold: भारतीय बॉक्सर अल्फिया खान ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में (81kg) कैटेगरी में गोल्ड जीत लिया है. एक जानकारी के मुताबिक अल्फिया का पूरा नाम तरन्नुम खान पठान है, उन्हें अल्फिया खान के नाम से जाना जाता है. वो नागपुर की पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कौन हैं अल्फिया खान? (Who is Alfiya Khan)
नागपुर के मनकापुर इलाके की रहने वाली अल्फिया खान पठान का जन्म 18 फरवरी 2003 को हुआ था. उनके पिता का नाम अकरम खान और मां का नाम नूरजहां है. पिता अकरम खान नागपुर में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद हैं. इसके अलावा उनके दो भाई हैं. दोनों ही एथलीट हैं. एक भाई थ्रोबॉल खेलता है तो वहीं दूसरा भाई बॉक्सर है. अल्फिया के भाई ने भी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीत रखे हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV