British Airways Uniform: ब्रिटिश एयरवेज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव किए हैं. अब एयरहोस्टेस हिजाब और जंप सूट भी पहन सकेंगी. कंपनी ने केबिन क्रू के लिए ये बड़े बदलाव किए हैं और अब  उन्हें हिडाब और अंगरखा पहनने की इजाजत मिल गई है.


ब्रिटिश एयरवेज की किसने की ड्रेस डिजाइन?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें ब्रिटिश एयरवेज की ड्रेस ओजवाल्ड बोटेंग ने डिज़ाइन की है. उन्होंने 5 साल की रिसर्च के बाद इस यूनिफॉर्म को डिजाइन किया है. वहीं अगर बात करें मेल क्रू की तो उनके पास थ्री पीस सूट पनने पहनने का ऑप्शन है. महिलाओं के पास ऑप्शन है कि वह जंप सूट की जगह स्कर्ट या ट्राउर पहन सकती हैं.


जानकारी के मुताबिक ये नया कोड अभी से लागू नहीं होगा. गर्मियों के मौसम तक नया यूनिफॉर्म स्टाफ को दे दिया जाएगा. इस बदलाव को लेकर ब्रिटिश एयरवेज के चेयरमैन और सीईओ सीन डॉयल ने कहा कि हमारा यूनिफॉर्म हमारे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती है. हम कुछ ऐसा कर रहे हैं तो हमें फ्यूचर में ले जाएगा. उन्होंने कहा कि नया यूनिफॉर्म नए और मॉर्डन ब्रिटेन को रिप्रजेंट करेगा.


1500 कर्मचारियों की ली गई मदद


इस बदलाव को लेकर ब्रिटिश एयरवेज ने जानकारी दी है कि नई यूनिफॉर्म को बनवाने के लिए तकरीबन 1500 कर्मचारियों की मदद लगी. 50 वर्कशॉप में हिस्सा लेने के बाद कपड़े की  सुटेबिलिटी को सुनिश्चित किया गया. इसमें डिजाइन वर्कशॉप से लेकर प्रोटोटाइप फीडबैक भी शामिल, आपको बता दें. इससे पहले ब्रिटिश एयरवेज ने क्रू मेंबर को काजल लगाने, झुमके पहनने और हैंडबैग लेने की इजाजत दी थी.