Tamilnadu: 6 बाइक सवारों ने BSP चीफ का किया कत्ल; विपक्ष ने सत्ता पर उठाए सवाल
Tamilnadu News: तमिलनाडू के BSP प्रमुख की 6 बाइक सवार लोगों ने हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह हत्या पिछली साल हुई हत्या के बदले में की गई हो सकती है. मामले की जांच की जा रही है.
Tamilnadu News: तमिलनाडू से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के स्टेट प्रेसीडेंट आर्मस्ट्रांग की 6 बाइकरों ने उनके घर के बाहर हत्या कर दी. अपने घर के पास जब वह अपनी पार्टी के कुछ लोगों के साथ बात कर रहे थे, तभी उन पर 6 लोगों ने हमला किया, इसके बाद वह सभी लोग वहां से फरार हो गए. परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी.
बदले की हत्या
पुलिस ने बताया कि यह बदले में की गई हत्या लगती है, इसका ताल्लुक पिछले साल गैंगस्टर अरकोट सुरेश की हत्या से हो सकता है. एनडीटीवी ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है कि "हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. इसका ताल्लुक पिछले साल हुए कत्ल से हो सकता है."
सरकार की आलोचना
कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि जिन लोगों ने हमला किया था, उन्होंने अपने आपको खाना बांटने वाला एजेंट बताया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी तस्दीक नहीं की है. केस के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए सेंबियम इंस्पेक्टर को काम दिया गया है. इस मामले पर राजनीति भी शुरू होने लगी है. इस मामले में विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर हमला किया है और कहा है कि यह कत्ल राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है.
मायावती ने किया ट्वीट
विपक्ष के नेना इडापडी पलानीस्वामी ने कहा है कि "एक राष्ट्रीय पार्टी के राज्य प्रमुख की हत्या पर हम क्या कह सकते हैं?" यहां की कानून व्यवस्था शर्मनाक है. यहां कानून और पुलिस का डर ही नहीं है." पेशे से वकली आर्मस्ट्रांग 2006 में चेन्नई निगम परिषद के लिए चुने गए थे. उन्होंने दो साल पहले चन्नई में एक विशाल रैली निकाली थी. इसमें उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बुलाया था. इसके बाद वह मशहूर हुए थे. मयावती ने आर्मस्ट्रांग की मौत पर ट्वीट करके लिखा है कि आर्मस्ट्रांग दलितों के नेता थे. उनके गुनहगारों को वख्शा नहीं जाएगा.