बिलासपुरः दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह को मनाली की ट्रिप पर ले जा रही एक निजी बस शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पलट गई. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. एसडीएम बिलासपुर, अभिषेक कुमार गर्ग ने कहा कि बस में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें कमला नेहरू कॉलेज की 35 छात्राएं और समूह के छह समन्वयक भी शामिल थे. ये हादसा चंडीगढ़-मनाली रोड पर हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफसरों ने कहा कि जयपुर के रहने वाले एक छात्र की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. बाकी को मामूली चोटें आईं हैं. हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. 


गंभीर रूप से घायल एक यात्री को पीजीआई चंडीगढ़ और दो को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. गर्ग ने बताया कि हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए थे. 


Zee Salaam