Canada Firing: मंदिर चीफ के बेटे के घर में फायरिंग, कुछ दिनों पहले हुआ था खालिस्तान को लेकर प्रोटेस्ट
Canada Firing: कनाडा में एक मंदिर के हेड के घर पर फायरिंग हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 से 14 फायर किए गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Canada Firing: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सरे में बुधवार तड़के लक्ष्मी नारायण मंदिर के चीफ के बेटे के आवास पर फायरिंग की गई, हालांकि जांचकर्ताओं ने अभी तक हमले का कोई मकसद नहीं बताया है. फिलहाल इस हमले की जांच की जा रही है. मंदिर के मुखिया सतीश कुमार ने कहा कि 11 से 14 फायर किए गए. उन्होंने कहा, ''मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि ऐसा क्यों हुआ.'' कुमार ने कहा कि इलाके में जबरन वसूली के मामले सामने आए हैं. "मेरे बेटे ने हाल ही में एक बीमा एजेंसी बेची है और उन्होंने सोचा होगा कि उसके पास बहुत पैसा है."
मंदिर तब खबरों में था जब इसके सदस्यों ने पिछले महीने सरे में 18 जून को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के खिलाफ अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के विरोध प्रदर्शन का विरोध किया था. महीनों बाद, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के मिले होने के आरोप लगाए थे. इस आरोप की वजह से भारत को कनाडा से अपने 62 राजनयिकों में से 41 को वापस बुलाने के लिए कहना पड़ा था.
खालिस्तानियों ने लगाए पोस्टर्स
खालिस्तानी तत्वों ने सरे मंदिर के गेट और दीवारों पर भारत के राजनयिकों को निशाना बनाते हुए पोस्टर चिपकाए थे. ब्रिटिश कोलंबिया में मंदिरों में तोड़फोड़ के भी कई मामले सामने आए थे. कुमार और उनके बेटे उस इलाके के अहम बिजनेसमैन हैं, जहां कई बार जबरन वसूली के कोशिशों की खबरें आ चुकी हैं.
लक्ष्मी नारायण मंदिर परिषद के सदस्य परषोतम गोयल ने कहा कि वे फिक्रमंद हैं, लेकिन इस बात का कोई सुराग नहीं है कि गोलीबारी के पीछे कौन था और हम बिना सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते."