Punjab: कार ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को मारी ज़ोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुआ ख़ौफ़नाक मंज़र
डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने न्यूज़ ऐजेंसी एएनआई बताया कि कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिस कर्मी को कार के साथ घसीटा. कार का पता लगा लिया गया है और जांच जारी है.
पटियाला: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार को जांच के लिए गाड़ी रोकने वाले पुलिस कर्मी को एक कार चलाने वाले ने टक्कर मार दी. यही नहीं कार लंबी दूरी तक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटते हुए ले गई. इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक घबरा गया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शदीद तौर पर ज़ख्मी पुलिस कर्मी को अस्पलात पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त पेश आया जब एक सड़क पर आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका तो ड्राइवर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तभी जैसे ही पुलिसकर्मी कार को रोकने के लिए सड़क पर आया तो ड्राइवर ने उनको कार की जोरदार टक्कर मार दी और दूर तक उनको घसीटते हुए ले गया.
डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने न्यूज़ ऐजेंसी एएनआई बताया कि कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिस कर्मी को कार के साथ घसीटा. कार का पता लगा लिया गया है. जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, ये गाड़ी हरियाणा की है. पुलिस ने इसके लिए हरियाणा पुलिस से राब्ता किया है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 15 अगस्त यानी यौमे आज़ादी से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है, जिसको लेकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसलिए पुलिस ने करीब हर चौकी सिक्योरिटी में इज़ाफ़ा कर दिया है.
Zee Salaam Live TV: