संसद में धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद जख्मी; राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज
Case Against Rahul Gandhi: आंम्बेडकर के खिलाफ बयानबाजी के मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए. विवाद में भाजपा के दो नेता जख्मी हो गए हैं. अब पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Case Against Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केस दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ ये केस संसद के मकर द्वार के पास धक्का-मुक्की करने के इल्जाम में दर्ज किया गया है. राहुल के खिलाफ शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने दर्ज की है. भाजपा ने शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की. इसकी वजह से 2 सांसदों को चोटें आईं. इसके अलावा राज्यसभा में भाजपा की महिला नेता ने राहुल की शिकायत सभापति से की. कांग्रेस ने भी भाजपा के नेताओं पर इल्जाम लगते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
राहुल के खिलाफ शिकायत
भाजपा ने राहुल पर शारीरिक हमला करने, उकसावे में शामिल होने और कत्ल की कोशिश करने के इल्जाम लगाए हैं. भाजपा सांसद हेमंग जोशी अपनी पार्टी के साथियों अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
यह भी पढ़ें: एकलव्य की तरह नौजवानों का काटा जा रहा है अंगूठा... संसद में राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला
राहुल पर ये केस दर्ज करने की मांग
संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. थाने के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने मामले की गहन जांच करने और बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत FIR दर्ज कराने की मांग की.
कांग्रेस ने भी की शिकायत
कांग्रेस ने भी इस मामले में पुलिस को एक शिकायत दी है. कांग्रेस ने इल्जाम लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया. इतना ही नहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की. कांग्रेस ने भी पुलिस को शिकायत दी है. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने जाकर शिकायत दी.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि दो दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस को घेरते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अमबेडकर का जिक्र किया था. उनके भाषण के एक टुकड़े पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस के मुताबिक अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया. शाह के बयान के बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. विपक्ष के इल्जामों पर सत्तापक्ष पलटवार कर रहा है. इसी वजह से गुरूवार को दोनों पक्ष संसद परिसर में आमने सामने आ गए.