Rajasthan Blast : राजस्थान में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway)पर 20 दिसंबर 2024, सुबह 5.44 मिनट पर 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लॉस्ट हुआ. ये ब्लॉस्ट भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ. जिसमें एक के बाद एक गाड़ियों में आग लग गयी और कई लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और आसपास के स्कूलों में अवकाश कर दिया गया. और क्रेन की मदद से जले हुए वाहनों को हाईवे से हटाया जा रहा है. जिसने एक बस भी शामिल है जो उदयपुर से जयपुर के लिए निकली थी.
Trending Photos
Rajasthan Blast : साल 2024 जाते जाते राजस्थान को बड़ा दंश देकर गया है. राजस्थान में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर 20 दिसंबर 2024, सुबह 5.44 मिनट पर 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लॉस्ट हुआ. ये ब्लॉस्ट भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ. जिसमें एक के बाद एक 40 गाड़ियों में आग लग गयी और कई लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और आसपास के स्कूलों में अवकाश कर दिया गया. और क्रेन की मदद से जले हुए वाहनों को हाईवे से हटाया जा रहा है.
हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसके बाद घटनास्थल पर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौका मुआयना किया. सीएम ने घोषणा की है कि सीएनजी टैंकर ब्लास्ट घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. इस घटना में लगभग 35 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत दुखद और चिंताजनक बताया है. जयपुर पुलिस ने घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - 9166347551, 8764688431 और 7300363636. एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने बताया कि इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
फिलहाल भांकरोटा में अग्निकांड के बाद एसएमएस अस्पताल में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी. अस्पताल में कुल पांच मृतकों के शव लाए जा चुके है. हादसा इतना भयावह था कि अस्पताल लाया गया एक शव तो ऐसा, जिसमें सिर्फ कुछ जले हुए अंगों का लाया जा सका है. मारे गये लोगों में एक साल का बच्चा भी शामिल है, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
हादसे के बाद कई वाहन जले मिले हैं. जिनमें एक वीडियो कोच उदयपुर से जयपुर के लिये रात 9 बजे चली थी. इसमें 34 लोग सवार थे. लेकसिटी ट्रेवल के नाम से ये बस थी. ऐसी जानकारी मिल रही है. बस में मौजूद यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
इसके अलावा दो मरीजों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 38 के आसपास मरीजों अभी जारी है. इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए है.इन सभी मरीजों की हालात गंभीर बतायी जा रही है. यानि की मौत का आंकड़ा और बड़ने की आंशका है. हादसे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
हादसे के बाद झुलेसा व्यक्ति खुद बाहर आ गया
हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने अस्पताल का दौरा किया
अस्पताल के बाहर रखें गए शव
भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों के नाम
महेंद्र,अशोक, सोमराज,लीला , विजेंद्र, बंसीलाल, सुनील , जगदीश , यूसुफ, लक्ष्मण, गोविंद,प्रकाश ,अशोक, राधेश्याम, संदीप, शाबूदीन, शाहिद, लालाराम, नरेश,रमेश ,नीरा,निर्मला ,यास्मिन इन सभी का इलाज जारी है. सुबह 11 बजे तक कुल 45 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसमें से 11 लोगों की मौत हो चुका है. वहीं करीबन 10-12 लोगों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. जिनके 60 फीसदी से ज्यादा झुलसे होने की सूचना है.