Sanjay Raut Case: संजय राउत खुलकर बयान देने के लिए जाने जाते हैं, वह अकसर देश के अलग-अलग मुद्दों पर काफी बेबाकी से बोलते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि जो उनकी मुश्किलों को काफी बढ़ा सकता है. दरअसल शिवसेना लीडर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हो गया है. आखिर पूरा केस क्या है, जानते हैं डिटेल


संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय राउत के खिलाफ यवतमाल पुलिस स्टेशन में मामला सोमवार को दर्ज किया गया है. आरोप है कि संजय ने  पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कथित तौर पर आपत्तिजन लेख लिखा है. जिसकी वजह से उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है. राउत इस न्यूजपेपर के एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं. उनके खिलाफ बीजेपी लीडर नितिन भुटाडा ने मामला दर्ज कराया था. बता दें संजय अकसर बीजेपी के खिलाफ बयान देते आए हैं.


क्या है भुटाडा का आरोप?


शिकायत के मुताबिक, भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था. इस मामले को लेकर अधिकारियों कहा कि उन्होंने संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनमें ग्रुप्स के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने जैसे कई मामले हैं. जानकारी के मुताबिक राउत पर आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था.