JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली को लेकर CBI की कार्रवाई, 20 स्थानों पर मारे छापे
सीबीआई के तरजुमान आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मुल्क भर में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की.
नई दिल्ली: मुल्क भर में चल रहे JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली की शिकाययों के बाद CBI ने गुरुवार को देश के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी रेड एक प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर की गई.
सीबीआई के तरजुमान आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मुल्क भर में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली और इसके आस-पास, पुणे और जमशेदपुर समेत कई शहरों में छापे मारे गए.
गौरतलब है कि CBI ने 1 सितंबर को प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिटयूट चलाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस कंपनी के डायरेक्टर, 3 कर्मचारी और कई दूसरे लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई. इलज़ाम है कि इन लोगों ने देश में चल रहे JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली की है. इस सिलसिले में कंपनी के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: ईरान जैसी होगी अफगानिस्तान की शासन व्यवस्था, मुल्ला अखुंदजादा होंगे सर्वोच्च नेता
काबिले ज़िक्र है कि हालिया दिनों JEE (Mains) Exams 2021 के फेस-4 के पेपर चल रहे हैं. इस फेस का इम्तिहान 26, 27 और 31 अगस्त को हुआ. इसके बाद 1 और 2 सितंबर को भी इसका बचा हुआ इम्तिहान हुआ. इस परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की 4 सितंबर को जारी हो सकती है. इस परीक्षा के पहले, दूसरे और तीसरे फेस के एग्जाम फरवरी, मार्च और जुलाई में हुए थे.
Zee Salaam Live TV: