CBI Summon Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी सीबीई ने आज उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के लीडर अखिलेश यादव को समन भेज दिया है. यह समन अवैध रेत खनन मामले में दिया गया है. उन्हें 29 फरवरी यानी कल पेश होने के लिए कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 2012 से 2013 तक राज्य के खनन मंत्री रहे हैं. 2019 में, सीबीआई ने कहा था कि वह मामले में सपा प्रमुख से पूछताछ करने की योजना बना रही है, यह कहते हुए कि यादव ने 2012 और 2013 के बीच 14 खनन निविदाओं को मंजूरी दी थी जिनकी एजेंसी के जरिए जांच की जा रही है.


सीबीआई ने 2012 के दौरान अखिलेश यादव सहित राज्य के खनन मंत्रियों की भूमिका की जांच के लिए भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत लोक सेवकों और अन्य सहित 11 लोगों के खिलाफ 2 जनवरी, 2019 को मामला दर्ज किया था.