Chehlum: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं? इन रूट्स से करें परहेज
Delhi Traffic: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. चहलुम की वजह से लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi Traffic: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि बुधवार को चेहलुम जुलूस के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में कुछ सड़कों और हिस्सों को कंट्रोल किया जाएगा और कुछ बस सेवाओं को रोक दिया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले मुसाफिर अपने घरों से थोड़ा जल्दी निकलें, ट्रैफिक होने की वजह से उन्हें देरी का सामना करने पड़ सकत है.
एडवाइडरी में क्या है?
एडवाइजरी में कहा गया है,"नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए यात्रियों को कनॉट प्लेस से बचना चाहिए और जुलूस की आवाजाही के आधार पर तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिए."
वहीं दो लोग वेस्ट और साउथ दिल्ली से जा रहे हैं वह पंजाबी बाग़ चौक- रिंग रोड धौला कुआं- मूलचंद फ्लाई ओवर- मथुरा रोड- डब्लू प्वाइंट- आईटीओ- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. वहीं जो लोग ईस्ट और नॉर्थ दिल्ली से जा रहे है वे रोहतक रोड- रानी झांसी रोड- बौलेवार्ड रोड- आईएसबीटी- रिंग रोड- राजघाट चौक- जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.
क्या रहेगा चहलुम का रूट?
जुलूस 6 सितंबर को सुबह 8.30 बजे पहाड़ी भोजिला से शुरू होगा और दरगाह शाह-ए-मर्दन और बाद में बाजार चितली कब्र, बाजार मटिया महल, चौक जामा मस्जिद होते हुए कर्बला, जोर बाग (पीएस लोधी कॉलोनी) चौक हौज से होते हुए यह काजी, अजमेरी गेट, पहाड़ गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस (गलत कैरिजवे), संसद मार्ग, राउंडअबाउट पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, राउंडअबाउट रेल भवन, कर्तव्य पथ/रफी मार्ग क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, राउंड अबाउट गोल मेथी, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग रोड और कर्बला, लोधी कॉलोनी तक जाएगा. चेहलुम इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद मनाया जाता है. ईराक में कर्बला में शहीद हुए हुसैन पैगंबर मोहम्मद के नवासे थे.