Cheteshwar Pujara Trolled: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को कौन नहीं जानता. पुजारा को उनके टेस्ट मैचों में उमदाह प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, वहीं मोहम्मद रिजवान को उनकी कीपिंग और खेलने की टेकनीक के लिए काफी सराहा जाता है. हालही में ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स पुजारा को ट्रोल कर रहे हैं. क्या है मामला? चलिए जानते हैं.


मोहम्मद रिजवान को जन्मदिन बधाई देने पर हुए ट्रोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 1 जून को मोहम्मद रिजवान का जन्मदिन था. इस मौके पर चेतेश्वर पुजारा ने रिजवान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा- "Happy birthday @iMRizwanPak ! Have a fabulous year ahead." इस ट्वीट के बाद रिजवान का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने तो उन्हें आईएसआई एजेंट तक बता दिया.




आपको बता दें चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड में एक साथ काउंटी क्रिकेट खेला था. उनकी तस्वीरों और फरफोर्मेंस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. पुजारा ने 4 मैचों में 4 शतक लगाए जिनमें 2 डबल सेंचुरी शामिल हैं. पुजारा की इस बैटिंग के सभी फैन हो गए थे, यहां तक कि रिजवान ने भी उनकी इस बैटिंग की खूब तारीख की थी. जिस तस्वीर के लिए चेतेश्वर को ट्रोल किया जा रहा है वह इसी मौच के दौरान की है.


Zee Salaam Live TV