Chota Narsinghanand Arrested: अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को पुलिस नेआड़े हाथों ले लिया है. दरअसल बीती रात 11 बजे यूपी पुलिस ने अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. कुछ घंटों पहले ही उन्हें कोर्ट की तरफ से जमानत मिली थी. पुलिस ने अनिल को शांति भंग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि अनिल यादव को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है. उस पर यति नरसिंहानंद की तरह की भड़काऊ बयान देने का आरोप है.


क्या है पूरा मामला? 5 प्वाइंट्स में समझें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- गाज़ियाबाद के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने प्रोफेट मोहम्मद को लेकर भड़काऊ बयान दिया और इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अलग-अलग जगह प्रदर्शन करने लगे और यति का पुला फूंकने की बात भी हुई.


2- इसके विरोध में यति का शिष्य अनिल यादव जिसे छोटा नरसिंहानंद भी कहा जाता है, वह सामने आया और एक वीडियो जारी करते हुए धमकी दी कि अगर नरसिंहानंद का पुतला फूंका जाता है तो वह प्रोफेट मोहम्मद (स) और अबू बकर सिद्दीक का पुता फूकेंगा.


3- वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अनिल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


4-  4 अक्टूबर को पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिया था. वहीं उसका शिष्य अनिल फरार चल रहा था. बीते रोज़ उसने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया और ज़मानत ले ली.


5-  इसके बाद 11 बजे पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया और यह गिरफ्तारी शांति भंग करने की धाराओं के तहत की गई है. 


कहां हैं यति नरसिंहानंद?


यति नरसिंहानंद पर पैगंग्बर मोहम्मद (स) को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप है. पुलिस ने यति को हिरासत में लिया था. उनके समर्थकों का कहना है कि इसके बाद से यति नरसिंहानंद का कुछ अता-पता नहीं है. पुलिस का इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.