रामपुर: मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ (Coronavirus) के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. ऑक्सीजन की मकी की वजह से कई मौतें हो चुकी हैं. इसी दरमियान सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहेल एक डॉक्टर और नर्स की बीच किसी बात पर कहासुनी होती है, फिर नर्स उस डॉक्टर को ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर देती है. फिर डॉक्टर को भी गुस्सा आता है और वह भी उठ कर नर्स को थप्पड़ जड़ (Doctor Slap Nurse) देता है. तभी वहां मौजूद एक शख्स डॉक्टर को रोकने की कोशिश करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: UAE से भारत आएंगे 6 ऑक्सीजन कंटेनर, UK से भी आज दिल्ली पहुंचेगे विमान


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये वाकिया यूपी के रामपुर जिला अस्पताल (Rampur District Hospital) का है. ये काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि नर्स डॉक्टर से बदतमीजी से बात कर रही है. यहां तक कि बात औकात पर भी आ गई और अचानक नर्स ने डॉक्टर के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. फिर एक दम से डॉक्टर ने भी उठकर नर्स को थप्पड़ जड़ (Doctor Slap Nurse) दिया.



जब सिटी मजिस्ट्रेट इस वाकिये के बारे पूछा गया तो  उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्स से उन्होंने बातचीत की है. दोनों का कहना है कि वह काफी परेशान थे, इसीलिए उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच करेंगे.


ये भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: शादी रोकने गए थे अफसर, करना पड़ गया यह काम, देखिए VIDEO


पुलिस खड़ी खड़ी देखती रही
इस वाकिये में इक हैरतअंगेज़ बात ये बात है कि जब नर्स और डॉक्टर आपसे में झगड़ा कर रहे थे, उनके साथ एक पुलिस अहलकार भी मौजूद था, इस दौरान पूलिस अहलकार ने नर्स और डॉक्टर को रोकने तक की कोशिश नहीं की. वह चुपचाप खड़े होकर तमाशा देखता रहा.


Zee Salam Live TV: