दलित नाबालिग बच्चे से रेप और कत्ल मामला: परिवार से मिले केजरीवल, देंगे 10 लाख का मुआवजा
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैं बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा. परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे,
नई दिल्ली: दिल्ली कैंट में दलित परिवार की नाबालिग बेटी से रेप, कत्ल और दाह संस्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. साथ ही परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है.
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैं बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा. परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे, साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैंट में दलित पीड़ित परिवार से मिले राहुल, कहा- इंसाफ ना मिलने तक साथ खड़ा हूं
इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और कहा था कि परिवार को इंसाफ ना मिलने तक वो उनके साथ खड़े हैं. मुलाकात के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,"मैंने पीड़ित परिजनों से बात की. वो सिर्फ न्याय चाहते हैं और कुछ भी नहीं. उनका कहना है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है. उनकी मदद होनी चाहिए और हम ये करेंगे. मैंने उनसे कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता."
जानिए क्या है मामला?
बता दें कि दिल्ली कैंट में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने का मामला गर्मा गया है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस मामले पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है.
ZEE SALAAM LIVE TV