आगरा: हरियाणा के गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में जा रही बस के आगरा से हाईजैक होने के मामले में उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला योगी आदित्यानाथ ने सीएम योगी ने मामले की रिपोर्ट भी तलब की है. साथ ही उन्होंने मेहकमा दाखिला को हुक्म दिया है कि फ़ाइनेंस कम्पनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और मुजरिमीन को गिरफ़्तार कर फौरान कार्रवाई हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कल्पना ट्रेवल्स की इस बस में 34 मुसाफइर सवार थे जो गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान आगरा में तड़के अचानक इस बस के गायब हो जाने की खबर मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. 


फिलहाल लापता हुई बस का पता चल गया है और सभी मुसाफिर झांसी पहुंचे हैं. आगरा पुलिस ने मुसाफिरों से बात की है और बताया है कि सभी मुसाफिर महफूज़ हैं. आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने वारदात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी टीम ने बस में मौजूद मुसाफिरों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई करने के हुक्म दे दिए हैं. इसी बीच बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी बातचीत की जा रही है और वे वारदात की जानकारी दे रहे हैं.


ड्राइवर ने बताया है कि फाइनेंस कंपनी के मुलाज़िम 2 गाड़ियों में आए थे. पहले कहा जा रहा था कि फाइनेंस मुलाज़िम 1 जाइलो गाड़ी से आए थे, लेकिन अब ड्राइवर का कहना है कि वे दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. बताया जा रहा है कि बस को श्रीराम फाइनेंस के मुलाज़िमीन ने ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर अपने कब्ज़े में ले लिया था वे और बस लेकर झांसी तक गए. 


Zee Salaam LIVE TV