नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. इस वारदात के बाद प्रशासनिक अमले पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल यहां एक कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया साथ ही उसका फोन भी तोड़ दिया. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यहां तक कि इस मामले में खुद मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस केस में कलेक्टर के माफी मांगने के बावजूद उनकी छुट्टी कर दी गई है. मुख्यमंत्री के दखल के बाद सीएमओ (CMO) की ओर से जारी आदेश में आईएएस गौरव कुमार सिंह (IAS Gaurav Kumar Singh) को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर बनाने की जानकारी दी गई है.


यह भी पढ़ें: UP Board Exam: 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, बोर्ड के सेक्रेटरी ने दिया ये बयान


जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा (Ranveer Sharma) ने अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर लॉकडाउन के दौरान ऐसी हरकत कर दी, जिससे उनकी हर जगह आलोचना हो रही है. दरअसल कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक बच्चे को पहले तो थप्पड़ जड़ दिया और उसका मोबाइल फोन भी सड़क पर दे मारा. 



इस वारदात की जानकारी जब आला अफसरों तक पहुंची तो कलेक्टर साहब को माफी मांगनी पड़ी. लेकिन उससे भी काम नहीं बना. चंद घंटों के भीतर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. राज्य के सीएम ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. 



उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,'सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. ये बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. मैं इस घटना से क्षुब्ध हूं इसलिए नवयुवक व उनके परिजनों से खेद जताता हूं.'


ZEE SALAAM LIVE TV