बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन की बुनियाद पर पास नहीं किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: UP बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम को कोरोना वायरस के चलते अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. शनिवार को बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ला ने इस बारे में बड़ी जानकारी देते हुए बोर्ड की तरफ से परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है ब्लैक और व्हाइट फंगस: किन लोगों को है ज्यादा खतरा और कैसे करें इलाज
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन की बुनियाद पर पास नहीं किया जाएगा. इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बोर्ज एशिया का सबसे बड़ा इलाकाई एजुकेशन बोर्ड है. UP बोर्ड 10वीं में हर साल 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अगर छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया तो आगे चलकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
एक चुनौती यह भी है कि अगर इतनी बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन की बुनियाद पर पास किया जाता है तो सभी नंबर लगभग बराबर से होंगे. इससे आगे सरकारी नौकरियों या फिर एग्जाम में सलेक्शन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Railway Jobs: रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हर महीने 95,000 रुपये होगी सैलरी
अगर ऐसा करना भी हुआ तो बोर्ड के ज़रिए 10वीं के छात्रों का रिजल्ट 9वीं की परीक्षा की बुनियाद पर बनाया जा सकता है लेकिन एक समस्या यह है कि पिछले साल भी कोरोना के चलते 9वीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था. ऐसे में बोर्ड के सामने भी दिक्कतें आ रही हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV