Comedian Sunil Pal: कॉमेडियन-अभिनेता सुनील पाल, जो एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे, उनका पता लगा लिया गया है. उनसे कई घंटों तक बात न होने की फिक्र में उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 


मिल गए हैं कॉमेडियन सुनील पाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ घंटों बाद उन्हें महफूज पाया गया और 4 दिसंबर को मुंबई लौटने की तैयारी है. एक पत्रकार ने सुनील की पत्नी सरिता से संपर्क किया. उन्होंने मैसेज के ज़रिए पुष्टि की, "सुनील जी से बात हो गई. उन्होंने पुलिस से बात की है."


क्या है मामला?


सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह 3 दिसंबर को घर लौट आएंगे. हालांकि, उनसे संपर्क करने के कई कोशिशें नाकामयाब होने के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी थी. इस दौरान सुनील की पत्नी ने कहा था कि उन्हें कई लोगों के फोन आए थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि सुनील ने की लोगों से बारकोड के जरिए पैसे मंगवाए थेय


कोई दबाव डालकर पैसे मंगवा रहा


सुनील की पत्नी का कहना था कि कोई उनसे दबाव डालकर पैसे मंगवा रहा था. जब उन्हें कोई वॉइस नोट भेजना होता है तो वह भेज देते हैं, लेकिन वैसे फोन बंद आता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सुनील ने गायब होने के बाद अपनी डीपी भी बदल दी थी.


सुनील पाल को 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद पहचान मिली. अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा, वह हम तुम (2004) और फिर हेरा फेरी (2006) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.