PM Modi Father: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे के पहले उनके दिवंगत पिता का जिक्र किया जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने यादव पर ‘‘निम्न स्तर की मानसिकता’’ रखने का आरोप लगाया. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से देश के 10 लाख बूथों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM के पिता पर टिप्पणी


प्रधानमंत्री के प्रदेश के आगामी दौरे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा, ‘‘मोदी जी आ जाएं और उनके ऊपर कोई हो, वो भी आ जाएं, नड्डा जी (भाजपा प्रमुख) आ ही रहे हैं, चल रहा है. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है.’’ यादव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. 


CM ने की कंग्रेस की आलोचना


इस टिप्पणी पर यादव की आलोचना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘यादव द्वारा की गई टिप्पणी उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाती है. यह कांग्रेस की संस्कृति और उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ को दिखाती है.’’ 


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में जांच करने के लिए CBI को लेनी होगी इजाजत, ये राज्य पहले ही ले चुके फैसला


देश का गौरव हैं PM


उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के गौरव हैं और देश के नागरिकों के स्वाभिमान भी. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सबसे निम्नतम स्तर पर जा रही है. जब वह जमीनी स्तर पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री के साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ है तो वह अभद्र और असंस्कृत भाषा का प्रयोग करने पर उतर आई है.’’ 


पिता को विवादों में घसीटा


मुख्यमंत्री ने कहा, "यादव ने राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं." प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी ‘‘प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता के नाम राजनीतिक विवाद में घसीटने’’ को लेकर यादव पर निशाना साधा और इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों का अपमान बताते हुए कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा. गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यादव की टिप्पणी दर्शाती है कि कांग्रेस नेता 'पूरी तरह से असंस्कृत' हो गए हैं. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.


Zee Salaam Live TV: