MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष कमनाथ के दरमियान साम्प्रदायिकता और इफ्तार पार्टी पर जबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का वह वीडियो ढूंढ निकाला है जिसमें वह देश से मोहब्बत करने वाले और गरीबों से मोहब्बत करने वाले मुसलमानों को सल्यूट करने की बात कह रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते शिवराज शिंह चौहान और कमलनाथ छिंदवाड़ा में हुई एक इफ्तार पार्टी की वीडियो पर भिड़ गए. इस वीडियो में कमलनाथ को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'BJP देश को बर्बाद कर देगी'. उन्हें मुस्लिम समूदाय से रामनवमी पर हुई हिंसा के बारे में बात करते हुए भी सुना जा सकता है.



इसके बाद चौहान और नाथ के दरमियान तीखी बयानबाजी शुरू हुई. शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर राज्य में साम्प्रदायिक तनाव कायम करने का इल्जाम लगाया और उन्हें पागल कहा. इस पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने पूरी नस्ल को बर्बाद कर दिया है."


इस बीच कांग्रेस के मीडिया सेल के मुखिया केके मिश्रा ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें देखा जा सकता है कि कार्तिकेया सीहोर जिले में एक बैठक को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिकेय को कहते हुए सुना जा सकता है कि "इस्लाम का मतलब शांति, इस्लाम का मतलब है चैन. इस्लाम का मतलब है मोहब्बत. और जो धर्म अमन, मोहब्बत और इंसानियत सिखाता है मैं उसे सलाम करता हूं. मुसलमान का मतलब मुसल्लम ईमान वाला. जो अपने खुदा पर पूरा यकीन करता है."


केके मिश्रा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि "हमारे भतीजे कार्तिकेय सिंह चौहान आशावादी हो गए हैं. इसलिए हमारे 64 साल के मुख्यमंत्री को या तो घर पर बैठना चाहिए या फिर अपने बेटे से सीखना चाहिए. काबिलियत की कोई उम्र नहीं है, लेकिन अब उम्र आप पर हावी हो रही है. आपको क्या हो गया है?"


इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.