Adhir Ranjan Chowdhury Suspension Case: कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति की मीटिंग हुई. जराए के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है कि विशेषाधिकार हनन के आरोपों का सामना कर रहे अधीर रंजन को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. ऐसी उम्मीद भी जाहिर की जा रही है कि अधीर रंजन चौधरी को समिति की अगली बैठक के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जा सकता है. विशेषाधिकार समिति की अगली मीटिंग 30 अगस्त को होगी. शुक्रवार को हुई मीटिंग में अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ जो शिकायत दी गई थी, उस पर नियमों के हिसाब से चर्चा की गई. कांग्रेस नेता पर सदन की गरिमा के खिलाफ काम करने का इल्जाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मीटिंग में अधीर रंजन चौधरी को बुलाया जा सकता है
सूत्रों के मुताबिक, विशेषाधिकार समिति की मीटिंग में एक आम राय बनी कि स्वाभाविक न्याय के सिद्धांत के तहत कांग्रेस लीडर को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए. एक सदस्य ने यह बात भी रखी कि मॉनसून सेशन  शेष अवधि के लिए निलंबित करके सदस्य को पहले ही दंडित किया जा चुका है. ऐसे में दोबारा सजा देने का कोई तर्क नहीं है. बता दें कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ तब्सिरा किया था. जिस पर बीजेपी के सांसदों ने सख्त रद्देअमल का इजहार किया था.  इस दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे. इसी के चलते प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया.



30 अगस्त को होगी मीटिंग
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान नहीं किया है. अधीर रंजन चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, मुझे जब भी संसद की विशेषाधिकार समिति की ओर से बुलाया जाएगा, तो मैं जरूर जाऊंगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र की ओर से अपोजिशन की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. गौरतलब है कि पार्लियामेंट के मानसून सत्र के दौरान अधीर रंजन को गलत रवैये की वजह से लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में विशेषाधिकार समिति की जांच जारी है. अब अगली मीटिंग 30 अगस्त को होगी.  


Watch Live TV