Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सबसे सीनियर नेता रवि राजा अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंन डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की मुंबई इकाई के चीफ आशीष शेलार की मौजूदगी में भाजपा में की सदस्यता ली. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने राजा को पार्टी उपाध्यक्ष भी बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजा कांग्रेस से पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे. वो सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और यहां से गणेश यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया. कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया. 


रवि राजा ने अपना इस्तीफा सीधे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा. रवि राजा ने कहा, "मैंने 44 साल बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और BJP में शामिल हो गया हूं. मैं मुंबई भाजपा डिप्टी चेयरमैन के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. यह पहले से तय है कि केंद्र में भाजपा की अगुआई वाली सरकार और राज्य में महायुति सरकार के काम को देखते हुए महायुति सरकार फिर से सत्ता में आएगी."


डिप्टी सीएम फडणवीस से की थी मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक, राजा ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस से मुलाकात भी की थी और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी. राजा का यह फैसला कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.  यह ऐसे वक्त में हुआ है जब महायुति मुंबई में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने और महा विकास अघाड़ी को हराने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:- 'यूटी फाउंडेशन डे' क्यों शामिल नहीं होंगे सीएम उमर अब्दुल्लाह? जानें पूरा मामला


 


BJP की राजा के दम पर इतने सीटों पर है नजर 
बता दें, मुंबई में कुल 36 सीटें हैं और महायुति बीएमसी पर नजर रखते हुए यहां पर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए काफी उत्सुक है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी ( Bombay Municiple Corporation ) में पांच बार पार्षद रहे राजा का बीजेपी में इस्तकबाल करते हुए कहा कि मुंबई की सियासत में उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी को इससे बहुत लाभ होगा. राजा एक अनुभवी काउंसलर हैं. वह 23 सालों से ज्यादा वक्त से बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और ट्रान्सपोर्ट कॉर्पोरेशन के मेंबर रहे हैं.


डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग दलों के कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.