US White House Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी दिवाली मनाई है. उनके सरकारी आवास व्हाइट हाउस में हुए दिवाली के खास प्रोग्राम में लगभग 600 लोगों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इस मौके पर बैंड पर 'ओम जय जगदीश' धुन भी बजाई गई.
Trending Photos
White House Diwali: सारी दुनिया में आज दिवाली का पर्व जोश के साथ मनाया जा रहा है. ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सरकार आवास पर भी दिवाली मनाई गई. व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने सोमवार को बाइडेन के सरकारी आवास पर दिवाली के मौके पर 'ओम जय जगदीश हरे' की धुन बजाई. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक्स पर वीडियो साझा किया और कहा, 'दिवाली के लिए व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड को ओम जय जगदीश हरे बजाते हुए सुनना अद्भुत था. हैप्पी दिवाली'
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया, अमेरिकियों को शुभकामनाएं भीं दीं और दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के योगदान का सम्मान किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सदस्यों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट नेताओं समेत 600 से ज्यादा प्रमुख भारतीय अमेरिकियों ने हिस्सा लिया. बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में एक दीया भी जलाया और दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय की सराहना करते हुए इसे 'दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक जुड़ा हुआ समुदाय' बताया.
बाइडेन ने कहा,'दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को खुशहाल किया है. अब, व्हाइट हाउस में दिवाली खुले तौर पर और गर्व से मनाई जाती है.' उन्होंने आगे कहा,'यह मेरा घर नहीं है; यह आपका घर है. हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में हम बहस करते हैं, असहमति जताते हैं लेकिन हम कभी यह नहीं भूलते कि हम यहां कैसे और क्यों पहुंचे.'
US: White House military band played 'Om Jai Jagdeesh Hare' for Diwali. pic.twitter.com/seB6mKqFa2
— Megh Updates (@MeghUpdates) October 31, 2024
व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव का एक लंबा इतिहास है. 2003 में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस परंपरा की शुरुआत की थी जिसके बाद दिवाली उत्सव को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपनाया. उन्होंने ओवल ऑफिस में एक दीया जलाया. बाइडेन ने खुद 2016 में उपराष्ट्रपति के निवास पर दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी 2017 में इस परंपरा को जारी रखा.