नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रकाश राठौड़ पर आरोप लग रहे हैं वो विधान परिषद में बैठकर अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देख रहे थे. इस पर भाजपा ने कहा है कि यह कदम सदन के वकार के खिलाफ है. इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर बढ़ी किसानों की तादाद, पुलिस ने इस नेशनल हाईवे को किया बंद


खबरों के मुताबिक कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनका यह वीडियो कन्नड़ चैनलों ने ब्लर करने के बाद टीवी पर टेलीकास्ट भी किया है. राठौड़ का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता एस प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ के इस मामले को स्पीकर के सामने उठाया. कांग्रेस एमएलसी को सस्पेंड करने की मांग उठाई है. 



यह भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स 2021: Airforce में नौकरी का शानदार मौका, 7 फरवरी से पहले करें आवेदन


हालांकि एमएलसी राठौड़ ने भाजपा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछने के लिए अपने मोबाइन में सवाल से संबंधित कंटेंट तलाश कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मोबाइन मेमोरी भी फुल थी और वो अपने मोबाइल पर आई कुछ चीज़ों के डिलीट कर रहे थे. 


ZEE SALAAM LIVE TV