Congress Working Committee List: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. रविवार को कांग्रेस ने कार्य समिति की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 39 लोगों के नाम शामिल किये गये हैं. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन किया. इस लिस्ट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है. काफी दिनों ने सीडब्ल्यूसी के गठन का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार रविवार को कांग्रेस की ओर से कार्य समिति की सूची जारी कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कुल 39 सदस्यों के नामों का ऐलान
लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें खड़गे ने उनके खिलाफ इलेक्शन लड़ने वाले शशि थरूर को भी जगह दी है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कमिटी में 39 सदस्य, 18 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल किया गया है. कांग्रेस सद्र मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था. इसके तकरीबन 10 महीने बाद उन्होंने कार्य समिति गठित की है. प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ अन्य सीनियर लीडरों को सीडब्ल्यूसी में जगह दी गई है.


 




कई महीनों तक चला मंथन
कांग्रेस वर्किंग कमिटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के तौर पर कुछ नए नाम चेहरे सामने आए हैं. गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी कांग्रेस वर्किंग कमिटी में शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा ने नाम शामिल हैं. कांग्रेस वर्किंग कमिटी की फहरिस्ट जारी करने से पहले पिछले कई महीनों तक बैठकों का दौर चला. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई मीटिंग्स कीं. बहरहाल, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुल पांच रियासतों में होने वाले असेंबली इलेक्शन से पहले सीडब्ल्यूसी की लिस्ट जारी कर दी गई.


Watch Live TV