Congress Protest: कांग्रेस आज क्यों करेगी देश भर में प्रोटेस्ट, अमित शाह की इस्तीफे की मांग
Congress Protest today: कांग्रेस आज देश भर में प्रोटेस्ट करने वाली है. अपोजीशन पार्टी की मांग है कि अमित शाह ने जो टिप्पणी की है उसके बाद वह पद से इस्तीफा दें. पूरी खबर पढ़ें
Congress Protest today: कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया है. शाह ने मंगलवार को चल रहे संसद के विंटर सेशन के दौरान राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर पर एक कमेंट किया था. जिसके बाद विवाद पैदा हो गया है.
कांग्रेस का देश भर में प्रोटेस्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस देश भर में सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी) के राज्य और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है. इसकी वजह अमित शाह का कमेंट है जो उन्होंने बीआर अंबेडकर को लेकर किया था.
हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित
कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी सहित लगभग सभी विपक्षी दलों की ओर से किए गए हमले की वजह से बुधवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को अमित शाह का बचाव करना पड़ा.
अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर क्या कहा?
दरअसल ये सब कुछ अमित शाह की राज्यसभा में टिप्पणी से शुरू हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा,"अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता." अमित शाह ने यह भी कहा था कि बीजेपी इस बात से खुश है कि कांग्रेस अंबेडकर का नाम ले रही है, लेकिन पार्टी को उनके प्रति अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में भी बताना चाहिए.
अमित शाह के इसी कमेंट को लेकर काफी विवाद हो रहा है. अपोजीशन पार्टियां होम मिनिस्टर के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि यह संविधान को बनाने वाले की तौहीन है.
दिल्ली में भारी प्रदर्शन
संसद में हंगामा दिल्ली की सड़कों और महाराष्ट्र, बिहार और तमिलनाडु तक फैल गया. दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर "अमित शाह माफ़ी मांगो, अमित शाह शर्म करो" के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,"अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अंबेडकर के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें आज ही गृह मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, नहीं तो शाह स्वयं पद नहीं छोड़ेंगे.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस बीच, विपक्ष की तीखी आलोचना के बीच, पीएम मोदी ने बुधवार को अमित शाह का बचाव करते हुए कहा, “अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ पारिस्थितिकी तंत्र सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों, खास तौर पर डॉ अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे गलत हैं.”
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,"भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.”