Aam Chunav 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. स्टार प्रचारकों में शामिल पूर्व मंत्री नसीम खान ने प्रचार अभियान कमेटी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के जरिए राज्य में किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, कैंडिडेट क्यों नहीं'?"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, कांग्रस के जराए ने कहा, "नसीम खान मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल लोकसभा सीट से वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिए जाने से खुश नहीं थे. नसीम खान यहां से इलेक्शन लड़ना चाहते थे."


कांग्रेस चीफ को लिखा खत
कांग्रेस नेता नसीम खान ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे खत में कहा है, "वह लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं, लेकिन वह प्रटार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रहना चाहते हैं." उन्होंने इसके पीछे अपनी नाराजगी की वजह भी गिनाई है. पूर्व मंत्री नसीम खान ने खत में लिखा, "एक तो पार्टी ने किसी भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया है. सिर्फ उनका वोट जरूर हासिल करना है."


बाकी फेज में नहीं करेंगे प्रचार
पूर्व मंत्री ने आगे खत में लिखा, "स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं, लेकिन आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं महाराष्ट्र में तीसरे, चौथे और पांचवें फेज के पार्टी कैंडिडेट्स के प्रचार में कई वजहों से शामिल नहीं रहूंगा. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से महाअघाड़ी गठबंधन ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं बनाया है."


पार्टी पर लगाए गंभीर इल्जाम
उन्होंने खत में लिखा, "कई मुस्लिम संगठन, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता को भी पूरे महाराष्ट्र में कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह कम से कम 1 मुस्लिम को टिकट देगी, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को नहीं बनाया है. अब वह पूछ रहे हैं कि "कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए तो कैंडिडेट क्यों नहीं" और मैं कांग्रेस पार्टियों के इस अनुचित फैसले से भी परेशान हूं,"