Congress worker Death: कांग्रेस पार्टी देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इसी कड़ी में असम में कांग्रेस कार्यकर्ता आज राजभवन का घेराव करने गए थे. जहां, पुलिस के साथ झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील मृदुल इस्लाम की मौत हो गई. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे. जहां, पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर भाजपा पर हमला कर रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अलावा असम में भी एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हुई है. राहुल गांधी ने लिखा, "भाजपा शासित असम और उत्तर प्रदेश में फिर से लोकतंत्र और संविधान का कत्ल हुआ है. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान अत्यधिक पुलिस बल के कारण गुवाहाटी में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पांडेय की मौत बेहद दुखद और निंदनीय है."



उन्होंने आगे लिखा, "मैं उनके शोक संतप्त प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इन परिवारों को पूरा न्याय मिलना चाहिए. कांग्रेस के शेर सत्य और संविधान के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे."


असम में कैसे हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
दरअसल, असम में कांग्रेस पार्टी ने आज यानी 18 दिसंबर को 'राजभवन चलो' प्रदर्शन का आह्वान किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान बैरिकेड्स पर सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई, लेकिन कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मृदुल इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
कांग्रेस कार्यकर्ता यूपी में किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें प्रदर्शन स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए विधानसभा परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई.


यूपी कांग्रेस चीफ ने क्या कहा?
वहीं, पुलिस की बर्बरता से कार्यकर्ता की मौत यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि विधान भवन घेरने की कोशिश के दौरान पुलिस की बर्बरता से एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. योगी सरकार मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे.