असम, करीमगंज: रियासत असम से सटे बांग्लादेश के इलाके में  चोरी-छुपे एक अवैध मस्जिद के  निर्माण का मामला सामने आया है. इस अवैध निर्मा के मुद्दे को भारतीय अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के सामने उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: इस लेडी सिंघम ने ऐसे निकाली पल भर में 4 लाख के इनामी बदमाश की हेकड़ी


रात में हो रहा है निर्माण का काम
रिपोर्ट के मुताबिक, असम के करीमगंज इलाके में बांग्लादेश सरहद के करीब चोरी-छुपे एक मस्जिद बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मस्जिद के निर्माण को छुपाने के लिए इसके निर्माण का काम रात में किया जा रहा है. रात के दौरान भारत के तरफ तेज रोशनी वाली हाई बीम लाइट लगा दी गई है, जिससे वहां तैनात BSF के जवान देख न सकें. साथ ही तेज स्पीकर में लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें:"मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तरह बुर्के से भी जल्द मिलेगी निजात"


Joint India- Bangladesh Border गाइडलाइंस की ख़िलाफ़वर्ज़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के इलाके में जो मस्जिद बनाई जा रही है, वो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 मीटर के अंदर है और यह भारत और बांग्लादेश के बीच हुई  Joint India- Bangladesh Border गाइडलाइंस का उल्लंघन है. ये माना जा रहा है कि जिस मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है, उसके निर्माण में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) मदद कर रही है. भारतीय अधिकारियों ने जब इस अवैध निर्माण का विरोध किया तो निर्माण के काम को फिलहाल रोक दिया गया है लेकिन तब तक 20 फीट लंबी और 5 फीट ऊंची दीवार बनाई जा चुकी है.


Zee Salam Live TV: