महाराष्ट्र में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, एक दिन में 9 की मौत, 1 हजार से ज्यदा मामले
Corona Cases Increased in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़े आंकड़ों के बाद आशंका जताई जा रही है कि आने वालों हफ्तों में कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हो सकती है. मुंबई और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Corona Cases Increased in Maharashtra: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 1,000 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. जिनमें मुंबई और पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे हैं.
लगातार बढ़ते मामलों के कारण अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. राज्य में कोविड-19 के 1,115 नये केस दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 5,421 हो गई है. मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 1,577, ठाणे में 953, पुणे में 776 और नागपुर में 548 है. जबकि परहानी जिले में कोई मामला नहीं है.
कोरोना वायरस से हुईं कुल नौ मौतों में से पांच मुंबई सर्कल में हुई हैं. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई सर्कल में संक्रमण की अधिकतम संख्या 590 भी दर्ज की गई है. इसके बाद पुणे सर्कल में 190, नागपुर सर्कल में 174, कोल्हापुर सर्कल में 50, अकोला सर्कल में 45, लातूर सर्कल में 37, नासिक सर्कल में 15 और औरंगाबाद सर्कल में 14 दर्ज की गई है.
मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 81,52,291 हो गई है और अब तक कुल 1,48,470 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 24 दिसंबर 2022 से मुंबई, पुणे और नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की औचक जांच शुरू कर दी है.
अब तक, 40,250 यात्रियों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव यात्रियों में मुंबई के 15, पुणे के 12 और ठाणे, पालघर, औरंगाबाद, सांगली, अमरावती, सतारा और नागपुर के एक-एक यात्री शामिल हैं.
शेष में गुजरात से छह, उत्तर प्रदेश से पांच, केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से तीन-तीन, तेलंगाना, राजस्थान और तमिलनाडु से दो-दो और दिल्ली, गोवा, असम, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब से एक-एक शामिल हैं.
Zee Salaam Live TV: