Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहे हैं. कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार चिंता बढ़ा दी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  के 9 हज़ार 111 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60,313 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली तथा राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कोरोना वायरस के नए मामलों में रविवार के मुकाबले सोमवार को इसमें थोड़ी कमी देखी गई है. रविवार को कोरोना वायरस से पीड़ित 10,093 नए मामले सामने आए थे, जो सोमवार से तकरीबन 100 ज्यादा थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 24 और संक्रमितों की मौत के बाद मरनों वालों की कुल संख्या बढ़कर 531141  पर पहुंच गई.आंकड़ों के मुताबिक, भारत में वायरस की दैनिक दर 8.40 फीसद और साप्ताहिक दर 4.94 फीसद है. भारत में अभी 60,313 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 फीसद है. कोरोना के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसद है


 


भारत में अभी तक कुल 4,42,35,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु की दर 1.19 फीसद है. हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,26,522 खुराक दी जा चुकी हैं.  बता दें कि  भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वायरस के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए गए थे.


Watch Live TV