नई दिल्ली: भारत में गलातार 8वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए सामने आए हैं. ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,027 लोगों की मौते हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MInistry of Health) के मुताबिक, हाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13.65 लाख हो गई और अब देश भर में 1,72,085 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की मस्जिद में रमजान की पूर्व संध्या पर लगा ब्लड डोनेशन कैंप


 


मंगलवार को 14,11,758 सैंपल टेस्ट किए गए
भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 26,06,18,866 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR की एक रोपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को देश भर में 14,11,758 सैंपल टेस्ट किए गए. 


ये भी पढ़ें: पूरे महाराष्ट्र में लगी धारा 144, शुरू होगी ब्रेक द चेन मुहिम, सभी गैर जरूरी सेवाएं भी बंद


महाराष्ट्र में कोरोना उफान पर
राज्यों में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले निहायत तेजे से मामने आ रहे है. महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में 60,212 नए केस दर्ज किए गए हैं.  वहीं दिल्ली में भी 13,468 नए मामले सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत हुई है. 


Zee Salam Live TV: