नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना मामलों की तादाद बढ़कर 3,32,89,579 हो गई. वहीं 339 और लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,43,213 हो गई है. इसके बाद देशभर में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 रह गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिब से मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वायरस से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की तादाद में कुल 12,062 मामलों की कमी आई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 फीसद है.


आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.78 फीसद है, जो पिछले 15 दिन से तीन फीसद से कम बनी हुी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 फीसद है, जो पिछले 81 दिन से तीन फीसद से कम है.


देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV